डंपर ट्रक के टायर में लगी आग , घंटों रहीं अफरा तफरी
लालगोपालगंज। कस्बे से गुजर रहे एक डंपर ट्रक के टायर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे कस्बे में अपरा तफरी मच गई । हालांकि पुलिस की सक्रियता और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा दिया गया।
बुधवार तकरीबन शाम 7:15 बजे एक डंपर ट्रक जेठवारा मार्ग वाया बिहार को जा रही था। हनुमान चौराहा से पहले डंपर ट्रक के टायर में अचानक आग लग गई। टायर धू-धू कर जलने लगा। डंपर सड़क के बीचों बीच होने की वजह से कस्बे में अफरा तफ़री का माहौल व्याप्त हो गया। लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिए। मौके से लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी विपिन कुमार पाल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच आए। पुलिस ने डंपर ट्रक को कस्बे से दूर ले जाया गया। वहां लोगों की मदद से पानी का छिड़काव करके आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि ट्रक में हैंड ब्रेक के लगे होने की वजह से ट्रक के टायर में आग लग गई। ड्राइवर हैंडब्रेक फ्री नहीं किया था। जिसकी वजह से यह घटना हुई।
डंपर ट्रक में आग लगने से लालगोपालगंज में बना रहा अपरा तफरी का माहौल