लालगोपालगंज। जगह-जगह से धसी मिट्टी, क्षतिग्रस्त फर्श, दरार युक्त बाउंड्री ,सूखी पड़ी टोटियां और पंप के चलने का इंतजार करता ओवरहेड टैंक। यह दुर्दशा उस निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक एवं पंप हाउस की है । जिसमें साल भर में लाखों रुपए फूंक दिए गए। वर्ष 2024 में शुरू हुई यह परियोजना महज 18 महीने में पूरी हो जानी थी लेकिन 16 माह बीतने के बाद भी इस परियोजना का हर काम आधा अधूरा पड़ा है।
इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही पाइपलाइन बिछाने के काम में भी भारी लापरवाही व मनमानी की गई। जो कार्य करवाया भी गया ,वह भी इतने दोयम दर्जे का है कि परियोजना के शुभारंभ के पहले से ही जवाब देने लगा। पिछले 16 महीने से निर्माणाधीन परियोजना को देखकर अब ग्रामीण भी कहने लगे कि आर्सेनिक व फ्लोराइड मुक्त पानी का सपना अधूरा ही रह जाएगा।
विकासखंड श्रृंग्वेरपुर धाम के ग्राम पंचायत अंधियारी में आठ मजरों को पेयजल सप्लाई हर घर जल मिशन योजना के तहत इसकी आधारशिला 23 मार्च 2024 को रखी गई थी। इस योजना पर लाखों खर्च होने थे ।इस परियोजना में एक ओवरहेड टैंक एक पंप हाउस के साथ ही सभी मजरों में पाइपलाइन बिछाए जाने का प्रस्ताव था ।इसके अलावा ग्राम सभा के सभी सार्वजनिक स्थलों पर निःशुल्क टोटी भी लगाई जानी थी ,,लेकिन 18 महीने में पूरी होने वाली परियोजना 16 महीने में आधी अधूरी ही है।

-गांव के कई मोहल्ले में ना बिछी पाइप न ही हुआ कनेक्शन
लालगोपालगंज। ग्राम सभा के कुछ मजरों में पाइपलाइन बिछाकर दौड़ा दी गई है और कुछ मजरों में अभी भी पाइपलाइन बिछाने का इंतजार है। पाठक का पूरा, पुरई का पूरा,हरिजन बस्ती, उसरा, इत्यादि जगहों पर पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थल भर भी पाइपलाइन बिछाकर कनेक्शन नहीं दिया गया है। अंधियारी ग्राम सभा में लगाए गए तकरीबन 150 के आसपास कनेक्शन हो चुके हैं, जबकि करीब 200 से ज्यादा कनेक्शन होना बाकी है। ऐसी स्थिति में अभी भी आधे से अधिक कार्य होना बाकी है।
-घर में पानी आने की आस लगाए बैठे ग्रामीण
लालगोपालगंज। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांवों में ओवरहेड टैंक व पंप हाउस का निर्माण कराकर हर घर जल योजना के तहत आर्सेनिक मुक्त पानी मुहैया हो सके, इस उद्देश्य कार्य कर रही है। लेकिन अभी तक पानी की एक बूंद नहीं पहुंची है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में कराए जाने वाले कार्यों की गति बेहद धीमी है।तय समय बीतने के बाद भी कार्य पूरे नहीं हो सके। धीमी गति से हो रहा काम लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इसके बावजूद ,गांव में जल जीवन मिशन से लोगों को हर घर तक पानी आने का इंतजार है।

-हर घर जल पहुंचने में NHI का निर्माण कार्य भी कर रहा बाधित
लालगोपालगंज। नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सड़क निर्माण ओवर ब्रिज बनाए जाने की वजह से भी जल जीवन मिशन का कार्य प्रभावित बताया जा रहा है। वजह यह बताई गई कि अंधियारी ग्राम सभा के बीचोंबीच से अयोध्या से चित्रकूट जाने वाला राम वन गमन पथ का कार्य भी तेजी से चल रहा है ।साथ ही प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है। जिसकी वजह से हर घर जल योजना की पाइपलाइन बिछाए जाने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।